शहीद भगत सिंह विचार मंच की तरफ से नुकर नाटकों की लड़ी के तेहत 24-09-2012 दिन सोमवार को रेल डिब्बा कारखाना की वेस्ट कालोनी में नुकर नाटक का मंचन किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत बहन सवराज कौर प्रधान शहीद भगत सिंह विचार मंच ने अपनी देवी नामक कविता पेश कर की। मंच की सभ्याचारक टीम ने प्रेस कांफेरेंस नमक नाटक पेश किया। मंच के प्रधान अमरीक सिंह ने हजार लोकों से अपील की कि 27-09-2012 को राम लीला मैदान से मशाल मार्च में शामिल हो और 28-09-2012 को नाटक मेले का हिस्सा बने। नुकर नाटक में शामिल दर्शक बहन सवराज कौर, शिमला राणी, सुदेश कोंसिल, अमनप्रीत कौर, आशा रानी, सीमा रानी सइ इलावा अजीत पाल, बूटा राम, लेख राज, केवल सिंह, मुकेश कुमार, बिक्रमजीत सिंह, लुच्क्य भाटिया, अवतार सिंह, जय किशन, रामदास, गुरजिंदर सिंह ने प्रोग्राम को सफल बनाने में अहम योगदान डाला।
Revolutionary Greetings Friends
Tuesday, September 25, 2012
शहीद भगत सिंह विचार मंच की तरफ से नुकर नाटकों की लड़ी के तेहत 24-09-2012 दिन सोमवार को रेल डिब्बा कारखाना की वेस्ट कालोनी में नुकर नाटक का मंचन किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत बहन सवराज कौर प्रधान शहीद भगत सिंह विचार मंच ने अपनी देवी नामक कविता पेश कर की। मंच की सभ्याचारक टीम ने प्रेस कांफेरेंस नमक नाटक पेश किया। मंच के प्रधान अमरीक सिंह ने हजार लोकों से अपील की कि 27-09-2012 को राम लीला मैदान से मशाल मार्च में शामिल हो और 28-09-2012 को नाटक मेले का हिस्सा बने। नुकर नाटक में शामिल दर्शक बहन सवराज कौर, शिमला राणी, सुदेश कोंसिल, अमनप्रीत कौर, आशा रानी, सीमा रानी सइ इलावा अजीत पाल, बूटा राम, लेख राज, केवल सिंह, मुकेश कुमार, बिक्रमजीत सिंह, लुच्क्य भाटिया, अवतार सिंह, जय किशन, रामदास, गुरजिंदर सिंह ने प्रोग्राम को सफल बनाने में अहम योगदान डाला।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment